लाहौल-स्‍पीति में ट्रक खाई में गिरा, 3 की मौत

471

केलांग, 13 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल-स्पीति के दीपक ताल पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में ट्रक सवार 3 लोगों की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई हैं और घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से केलांग अस्पताल भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीआरओ के तहत काम करने वाली निजी कंपनी का ट्रक नंबर एचपी-72 8299 मनाली-लेह सड़क मार्ग पर जिंगजिंग बार की ओर से दारचा की तरफ आ रहा था। इस दौरान चालक ने इस पर नियंत्रण खो दिया और यह गहरी खाई में जा गिरा। इससे ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और इसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्‍य गंभीर रूप से घायल है। सूचना मिलते ही सेना के जवान, पुलिस व स्‍थानीय लोग मौके पर पहुंचे और लाशो व घायलों को खाई निकाला।

पुलिस के अनुसार दुर्घटना का शिकार हुए तीनों लोग बीआरओ के लिए काम करने वाली निजी कंपनी के कर्मी और मजदूर हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। वहीं शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here