अयोध्‍या में प्राण प्रतिष्‍ठा अवसर पर सीएम ने जाखू मंदिर में शीश नवाया

170

अयोध्‍या में प्राण प्रतिष्‍ठा अवसर पर सीएम ने जाखू मंदिर में शीश नवाया

शिमला, 22 जनवरी। राम मंदिर अयोध्या में श्री रामलल्ला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज जाखू मंदिर शिमला में शीश नवाया और श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर वह जाखू राम मंदिर आए हैं क्योंकि हनुमान जी भगवान राम के परम भक्त थे।

उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दीये जलाने और भगवान श्री राम द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जाखू मंदिर में हनुमान जी के साथ भगवान श्री राम की मूर्ति स्थापित की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, महापौर नगर निगम शिमला सुरेंद्र चौहान, उप महापौर उमा कौशल, ओएसडी रितेश कपरेट, शिमला-किन्नौर एपीएमसी के अध्यक्ष देवानंद वर्मा और उपायुक्त आदित्य नेगी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here