सोलन, 26 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत लाइनों की मरम्मत एवं वितरण कार्य के दृष्टिगत सोलन शहर के कुछ क्षेत्रों में 28 अक्टूबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता आर. विदुर ने दी।
आर. विदुर ने कहा कि इसके दृष्टिगत 28 अक्टूूबर को सुबह 11.30 से दोपहर 2.30 बजे तक राजगढ़ रोड़ (स्टेट बैंक ऑफ से ठोडो ग्राउंड), नगर निगम कार्यालय, सर्कलुर मार्ग एवं पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के कुछ क्षेत्रों, जवाहर पार्क के कुछ क्षेत्रों एवं पालिका बाजार में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
प्रभावी प्रचार के लिए नए मीडिया और प्रौद्योगिकी के उपयोग पर जोर