“सर्वाइकल कैंसर“ के लक्षण व बचाव के बारे में बताया

517

बरेली, 23 जुलाई। मंडल चिकित्सालय इज्जतनगर में “पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन इज्जतनगर“ के तत्वावधान में एक “स्वास्थ्य जागरूकता शिविर“ का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत् “सर्वाइकल कैंसर“ पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें डा. प्रियंका फिरमाल ने “सर्वाइकल कैंसर“ के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
डा. प्रियंका ने बीमारी के लक्षण, बचाव व प्रारंभिक डायग्नोसिस के बारे में बताया। उन्होंने सलाह दी कि किसी भी प्रकार के लक्षण उभरने पर किसी योग्य चिकित्सक की सलाह से उचित जांच कराएं, ताकि बीमारी प्रारंभिक स्तर पर ही पकड़ में आ सके और रोगी को सही उपचार मिल सके। इस शिविर का 70 महिला रेल कर्मचारियों ने लाभ उठाया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. लक्ष्मी गुंजियाल, महिला कल्याण संगठन की उपाध्यक्ष वसुधा गुप्ता, सचिव श्वेता अग्रवाल एवं संगठन की पदाधिकारी मरियम, अंशुमा चौहान, वरिष्ठ मंडल सरंक्षा अधिकारी नीतू सहित मंडल के चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, महिला रेल कर्मचारी उपस्थित थी।
इस शिविर के आयोजन में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. बी. लाल एवं डा. एस.एस. चौहान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है ग्राहक संतुष्टि

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here