केशवपुरम में केबल तारों का मकड़जाल, बन सकती हैं हादसे का सबब

854

नई दिल्ली, 30 जून। नव जन शक्ति संगठन के संस्थापक दीपक खुल्बे ने कहा कि केशवपुरम में टीवी केबल तारों का मकड़जाल बन गया है। इसकी वजह से कभी भी हादसे हो सकते हैं। इन्हें जल्द से जल्द हटाया जाना चाहिए।
खुल्बे ने कहा कि तारों को हटाने के संदर्भ में उन्होंने एक पत्र स्थानीय पार्षद योगेश वर्मा को लिखा है। जिसमें बताया गया है कि सी-7 और सी-8 में केबल टीवी का मकड़जाल बना हुआ है। इनमें से अधिकतर तारें डेड हैं और काफी नीचे तक लटक रही है, जिससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। ये तारें खतरे का सबब तो है हीं, साथ ही क्षेत्र की सुंदरता पर भी ग्रहण लगा रही हैं। तारों के मकडजाल के बारे में पार्षद वर्मा को उनके दौरे के भी बताया गया था।
खुल्बे ने कहा कि पार्षद योगेश वर्मा ने जिस तरह से सी-8 मार्केट के जर्जर शौचालय की शिकायत मिलने के बाद उसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए मरम्मत कार्य शुरू करवाया है। उसी तरह उन्हें उम्मीद हैं कि पार्षद योगेश वर्मा केबल मालिकों को इन तारों को हटाने का निर्देश देंगे, ताकि कोई अप्रिय हादसा न हो सके।

केशवपुरम के पार्षद ने सुनी गुहार, अचानक पहुंच जर्जर शौचालय की शुरू करवाई मरम्मत

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here