उषा ने रेलवे व मेट्रो के लिए सिग्नलिंग केबल को बाजार में उतारा

307

नई दिल्ली, 8 सितंबर। उषा केबल इंडस्ट्रीज ने अपने ब्रांड उषा केबल रेलवे मेट्रो के लिए सिगनलिंग केवल में सुधार करते हुए मार्केट में उतारा है। कंपनी के निदेशक अमन गुप्ता ने कहा कि कंपनी इस केबल का निर्माण काफी समय से करती आ रही है जिसकी भारी डिमांड को देखते हो कंपनी ने इसमें और अच्छी क्वालिटी में सिग्नलिंग केबल केबल को बाजार में उपलब्ध कर दिया है।
साथ ही कंपनी ने टेंट डेकोरेटर केबल कॉपर रबराइस पीवीसी केबल को भी बाजार में उतारा है यह केबल LAC पर भी कार्य करता है। उषा की अल्यूमिनियम एवं कॉपर केबल 30 डिग्री टेंपरेचर को भी सहन कर सकता है यह केबल एफआरएलएस (FRLS) में आती है। उन्होंने कहा की एरियल बच केबल और हाउस वायरिंग केबल की डिमांड में विगत वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष अच्छी बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने ट्रांसपेरेंट फैंसी लाइट केबल जोकि चीन से आती थी उसका भी निर्माण भारत में ही कर रही है और यह केबल भारत के सभी बड़े बाजारों में उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here