केशवपुरम पुलिस महिलाओं को देगी निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण

715
file photo source: social media

केशवपुरम पुलिस महिलाओं को देगी निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण
नई दिल्ली, 21 नवंबर। केशवपुरम पुलिस क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों को आत्मरक्षा के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण देगी। 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 22 नवंबर से आयोजित होगा।
सी-7 आरडब्लयूए के महासचिव आरके गुलाटी, अध्यक्ष हरि सिंह और कोषाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर 22 नवंबर से 2 दिसंबर तक आयोजित होगा। प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दोपहर 2 से 3 बजे तक सी-7 आरडब्ल्यूए कार्यालय के पास स्थित पार्क में होगा। रविवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नहीं होगा। इसका आयोजन आरडब्ल्यूए और दिल्ली पुलिस की विशेष यूनिट कर रही है। शिविर में महिलाओं और बच्चों दिल्ली पुलिस की बाऊन बेल्ट और ग्रीन बेल्ट धारक महिला कर्मी मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण देगी।
आरडब्ल्यू के पदाधिकारियों ने क्षेत्र की गृहणियों, कामकाजी महिलाओं, स्कूल व कॉलेज की छात्राओं और बच्चों से इस निःशुल्क शिविर में भाग लेने का आह्वान किया।

वरिष्ठ पत्रकार डोगरा की पुस्तक ‘मेरे हमसफर’ का लोकार्पण मंगलवार को

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here