कोरोनाः आवश्यक वस्तुओं की दुकानें अब सुबह 3 घंटे तक ही खुलेंगी

1920
file photo

सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह से रहेगी बंद, गुडस कैरियर को ही अनुमति

धर्मशाला, 10 मई। कोरोना महामारी बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए जिला कांगड़ा में सोमवार 10 मई को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ही आवश्यक खाद्य वस्तुएं की दुकानें खुलेंगी, जिसमें सब्जी, दूध, दही, राशन इत्यादि की दुकानें शामिल हैं। कांगड़ा में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से बंद रहेगी केवल गुड्स कैरियर को ही आवाजाही की अनुमति रहेगी तथा निजी वाहनों को आपात स्थिति में ही आवाजाही की स्वीकृति होगी। शादी समारोहों और संस्कार में 20 लोग ही शामिल होंगे। शादी में शामिल होने वाले लोगों की सूची पंचायत प्रधान तथा एसडीएम कार्यालय में देना जरूरी होगा।

उपायुक्त ने रविवार को कहा कि सभी सरकारी, निजी कार्यालय और संस्थान इस दौरान बंद रहेंगे तथा केवल वर्क फ्रॉम होम होगा, जबकि निर्माण कार्य कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना के साथ किए जा सकते हैं। इसके लिए मजदूरों को निर्माण स्थल पर रहने का इंतजाम हो या फिर पैदल निर्माण स्थल तक पहुंचने की सुविधा हो। स्वास्थ्य, बिजली, दूरसंचार, जलापूर्ति, स्वच्छता आदि सभी जरूरी सेवाएं इस दौरान जारी रहेंगी। उपायुक्त ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान बागवानी, कृषि स्थलों और अन्य परियोजना स्थलों पर काम चलते रहेंगे।

उपायुक्त ने बताया कि सभी मनोरंजन गतिविधियों सिनेमाहॉल, जिम, स्वीमिंगपुल आदि बंद रहेंगे, शराब ठेके, अहाता, बार इत्यादि बंद रहेंगे। इसके अलावा अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक, टेली मेडिसिन, दवा दुकानें, मेडिकल लैब, पशु औषधालय, फार्मा उद्योग, कृषि विक्रय केंद्र, खाद तथा कीटनाशक दवाइयों की दुकानें भी खुले रहेंगी। इसके अतिरिक्त पोस्ट ऑफिस, बैंक शाखाएं, एटीएम, नॉन बैंकिंग वित्तीय संस्थान न्यूनतम स्टाफ के साथ खुलेंगे।

उन्होंने बताया कि पेट्रोल-डीजल, केरोसिन, एलपीजी की आपूर्ति इस दौरान जारी रहेगी जबकि अब एनएच के किनारे स्थित ढाबे ही खुल सकते हैं। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वालों को कोविड ई-पास पोर्टल पर पंजीकरण करवाना जरूरी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here