हमीरपुर, 9 मई। जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय, हमीरपुर में सेवारत सहायक सूचना अधिकारी (तकनीकी) निर्दोष धीमान के पिता सतपाल सिंह का गत देर सायं 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन पर निदेशक, सूचना एवं जन सम्पर्क हरबंस सिंह ब्रसकॉन, उपनिदेशक (मध्य क्षेत्र) अजय पराशर सहित सभी विभागीय अधिकारियों, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय, हमीरपुर के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।
उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने एवं शोक-संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।