कोरोना में भी नवजात शिशुओं व छोटे बच्चों को दूध पिलाए मां

928

शिमला, 3 जून। स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय जन स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों के अनुसार कोविड-19 से संक्रमित या संदिग्ध धात्री माताओं द्वारा सभी सावधानियां बरतते हुए नवजात शिशुओं व छोटे बच्चों को दूध पिलाना पूरी तरह सुरक्षित है। इस संबंध में प्रदेश में निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसी माताएं प्रसव के एक घंटे के भीतर बच्चों को दूध पिला सकती हैं। विशेषकर नवजात शिशुओं को 6 माह के लिए मां का दूध पिलाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ऐसी माताओं को पर्याप्त बचाव उपायों का पालन करना चाहिए, जिसमें ट्रिप्पल लेयर मास्क पहनना, बच्चे को दूध पिलाने से पहले कम से कम 40 सेकेंड तक साबुन से हाथ धोना या कम से कम 20 सेकेंड तक सेनिटाइजर से हाथ साफ करना शामिल है।

टीकाकरण में ऑनलाइन पंजीकरण करने वाले लाभार्थियों को प्राथमिकता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here