बर्फ की सफेद चादर के बीच धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

336
पांगी, 26 जनवरी। आवासीय आयुक्त अजय कुमार यादव की अध्यक्षता में आज यहां उपमंडल पांगी के मुख्यालय किलाड़ में 74वां उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। आवासीय आयुक्त ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई थी।
इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका को हमेशा याद रखना चाहिए जिन्होंने देश को स्वतंत्र कराने मे अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि संविधान ने हमें कुछ अधिकार दिए हैं लेकिन हमारा कर्तव्य भी है कि देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहें। उन्होंने इस दौरान देश की सेनाओं का भी धन्यवाद किया जो देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं।
समारोह में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के छात्र-छात्राओं, महिला मंडल कवास, महिला मंडल झलवास की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं तथा महिला मंडलों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान एसडीएम पांगी रजनीश शर्मा, तहसीलदार पांगी साजन बग्गा, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग हरी प्रकाश भारद्वाज सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
https://www.aks.news/state/himachal-pradesh/hp-news-1737/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here