शिमला, 26 मई। हिमाचल प्रदेश में बुधवार को 16 दिन बाद कोरोना संक्रमण से सबसे कम 48 मौतें हुईं। इससे पहले 8 मई को 37 और 9 को 40 मरीजों की मौत हुई थी। इसके बाद मौतों का रोज का आंकड़ा 55 से ज्यादा ही आ रहा था। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 2917 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 1245 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले 23 मई को 1203 नए मामले आए थे।
प्रदेश में इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 184347 पर पहुंच गया है। प्रदेश में 2192 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब तक 159227 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 22181 रह गए हैं। प्रदेश में आज अवकाश होने के कारण मात्र 8779 लोगों के ही कोरोना सैंपल लिए गए।
प्रदेश में आज भी कोरोना से सर्वाधिक मौत 14 मौतें कांगड़ा जिले में हुई हैं। इसके अलावा सोलन में 2, शिमला में 5, हमीरपुर में 4, सिरमौर में 4, ऊना में 2, मंडी में 6, चंबा में 3, बिलासपुर में 2 और कुल्लू में कोरोना संक्रमण से रिकॉर्ड 6 मरीजों की मौत हुई।
बिलासपुर के दसलेहड़ा के गांव गोचर की एक मां भी गोद सूनी हो गई। बेटे ने मरने से दस मिनट पहले ही मंगलवार को मंडी स्थित नेरचौक अस्पताल प्रशासन से जिद कर अपनी मां से बात की थी। इस दौरान मां के आंसू नहीं रुक रहे थे, ऐसे में बेटे ने मां को सात्वंना दी थी कि वह एक-दो तीन में ठीक हो कर घर लौट आएगा। मां से बात करने के दस मिनट बाद बेटे की मौत हो गई। बेटे की मौत के सूचना मिलते ही मां बेहाल हो गई। मृतक का अंतिम संस्कार पैतृक गांव में बुधवार को किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज भी कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 389 मामले कांगड़ा जिले में सामने आए हैं। इसके अलावा मंडी में 144 (फोरलेन निर्माण कार्य में लगे 26 मजदूर भी शामिल), सोलन में 152, हमीरपुर में 55, चंबा में 107, बिलासपुर में 71 (16 बच्चे भी शामिल), सिरमौर में 74, ऊना में 176, कुल्लू में 56, किन्नौर में 7 और लाहौल-स्पीति में कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं।
कोरोनाः 90 वर्षीय वृद्धा समेत 3067 ने जीती जंग, 61 हारे, 56 बच्चे समेत 1965 संक्रमित