अनियंत्रित कार नदी में गिरी, 21 वर्षीय बेटी के साथ पिता की मौत

545
photo source: social media

रिकांगपिओ, 2 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के किन्‍नौर जिले के भावा संपर्क मार्ग पर बेई झरने के पास अनियंत्रित ऑल्टो कार भाबा नदी में गिर गई। हादसे में कार में सवार और उसकी बेटी की मौत हो गई।
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 8 बजे के करीब श्याम सिंह पुत्र बालक राम निवासी गांव शांगो डाकघर कटगाव तहसील निचार अपनी 21 वर्षीय छोटी बेटी कामिनी के साथ कार में जा रहा था। भावा संपर्क मार्ग पर झरने के पास कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर नीचे नदी की ओर लुढ़क गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची भावानगर पुलिस ने तुरंत श्याम सिंह की लाश बरामद कर ली। कामिनी की तलाश के सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हादसे से कुछ दूरी कामिनी की भी लाश बरामद कर ली गई। पुलिस ने दोनों शवो को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्‍चे उड गए।

तंग मोड़ पर असंतुलित हुई बाइक से महिला गिरी, जेसीबी ने कुचला

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here