17 मई से 17 स्थानों पर लगेगी वैक्सीन
17, 20, 24, 27 और 31 मई को ऑनलाइन पंजीकृत लोगों को ही लगेगी वैक्सीन
नाहन, 15 मई। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में 18 से 44 वर्ष की आयु वालो को वैक्सीन लगाने का कार्य 17 मई से शुरू होगा। यह वैक्सीन सप्ताह में दो दिन सोमवार और बृहस्पतिवार को केवल बवूपद चवतजंस पर आनलाइन पंजीकृत लोगो को ही लगेगी।
सिरमौर को कोरोना रोगियों की जान बचाने को मिला ऑक्सीजन प्लांट
पंजीकृत व्यक्ति को मोबाइल के माध्यम से वैक्सीन लगाए जाने का मैसेज आएगा और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा वैक्सीन लगाने से पूर्व मैसेज की जांच की जाएगी। इस आयु वर्ग के व्यक्ति पोर्टल पर निर्धारित तिथि के लिए अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर का चयन कर सकते हैं।