जल रक्षकों की भर्ती, इस दिन तक करें आवेदन

529

नाहन, 29 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के जल शक्ति उपमंडल पुरुवाला की 15 पंचायतों में 15 जल रक्षकों के पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए आवेदक ग्राम पंचायत वार आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी चेयरमेन/सहायक अभियंता जल शक्ति उपमंडल पुरुवाला ने दी।
उन्होंने बताया कि यह पद ग्राम पंचायत अम्बोया, राजपुर, डांडा आंज, बनौर, शिवा सनोग, बढाना, भरली आगरों, गोरखूवाला, फूलपुर, डांडा, गोजर अडैण, भगाणी, सिंघपुरा गुरुवाला, खोदरी माजरी व मानपुर देवड़ा में भरे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक 16 अक्टूबर तक जल शक्ति उपमण्डल पुरुवाला कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। इसके उपरांत आवेदक को 18 से 22 अक्टूबर तक दस्तावेजों के सत्यापन प्रक्रिया के लिए कार्यालय में उपस्थित होना होगा।
उन्होंने बताया कि आवेदक कम से कम 8वीं पास होना चाहिए, आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा संबंधित ग्राम पंचायत का स्थायी निवासी होना चाहिए जिसके लिए वह आवेदन कर रहा है। आवेदक को चरित्र प्रमाण पत्र, बीपीएल, हिमाचली, भूमिहीन, बेरोजगारी, अनुभव, अधिसूचित पिछड़ा क्षेत्र, विधवा/तलाकशुदा/इकलौती महिला आदि अन्य प्रमाण पत्र भी आवेदन के साथ संलग्न करने होंगे तथा आवेदक शारीरिक व मानसिक रूप से कार्य करने के लिए सक्षम होना चाहिए।

हिप्र में लगाए जाएंगे दालचीनी के एक लाख पौधे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here