नोएडा रामलीला मैदान में भव्य भूमि पूजन

299

नोएडा, 7 सितंबर। उत्तर प्रदेश के नोएडा में आज रामलीला मैदान में भव्य ढंग से भूमि पूजन का आयोजन किया गया। श्री सनातन धर्म रामलीला समिति द्वारा सुबह साढ़े ग्यारह बजे आयोजित समारोह के दौरान मंत्रोच्चारण से पूजन शुरू किया गया और हवन एवं ध्वज की पूजा की गई।
सेक्टर 21-ए स्थित नोएडा स्टेडियम के रामलीला मैदान में आयोजित इस समारोह में क्षेत्रीय सा ंसद डा. महेश शर्मा, स्थानीय विधायक पंकज सिंह के भाई अनिल सिंह, चेयरमैन टी.एन गोविल, अध्यक्ष टी एन चौरसिया, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, एनई ए. अध्यक्ष विपिन मल्हन, फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, एन. पी. सिंह, महेश सक्सेना और स्वागताध्यक्ष रामलीला समिति पीयूष द्विवेदी के द्वारा पूजा अर्चना की गई।
श्री सनातन धर्म रामलीला समिति नोएडा के महासचिव संजय बाली ने बताया कि समिति हर साल की तरह इस बार भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ रामलीला का मंचन, भव्य राम बारात और विजयदशमी का पर्व का आयोजन करेगी। उन्होंने बताया कि राजतिलक के उपरांत रामलीला का समापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा आयोजित रामलीला मंच के 37वें वर्ष में
आयोजित सभी कार्यक्रमों की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
बाली ने बताया कि भूमि पूजन के दौरान सुंदर सिंह राणा, सुशील भारद्वाज, वीरेश तिवारी, राकेश शर्मा, अल्पेश गर्ग, मुकेश गर्ग, एस.के.एस. राणा, डा. एस.पी. जैन, मित्रा शर्मा, पंकज जिंदल, एस.के. गोयल, विनोद शर्मा, राजीव गर्ग, विपिन बंसल, एन.के. अग्रवाल, अतुल वर्मा, डिंपल आनंद, कृष्णा शर्मा, विशुधी उपाध्याय, लक्ष्मी नारायण, रोहित श्रीवास्तव, पुनीत शुक्ला, कुलदीप गुप्ता, लोकेश कश्यप, महेंद्र सिंह, ऊषा थापा, अनिल खंडेलवाल, हरवीर यादव, चंद्रपाल सिंह, प्रमोद रंगा, संजय गुप्ता, राम कुमार शर्मा, भारत भूषण, महेंद्र कटारिया, मनोज शर्मा, विकल गुप्ता, रामकुमार शर्मा, सत नारायण गोयल, अनुज गुप्ता, मुकेश गर्ग और लोकेश कश्यप भी उपस्थित थे।

नोएडा में रामलीला मैदान का भूमि पूजन कल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here