नोएडा, 18 नवंबर। सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ मंदिर सेक्टर 22 का 34 वां अर्द्ध वार्षिक स्थापना दिवस कल (जेठा रविवार) मनाया जाएगा।
मंदिर प्रांगण में सुबह 10 से 11 बजे तक हवन तथा झंडा रोहण होगा। इसके बाद 11 से दोपहर 1 बजे तक बाबा जी की चौकी का आयोजन होगा। चौकी के बाद भंडारे का आयोजन होगा।
इस दौरान दीपाक्षी हॉस्पिटल के सौजन्य से फ्री हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है।
मंदिर समिति बाबा बालक नाथ ने बताया कि संस्था की ओर से इस पावन अवसर पर सेक्टर 9 की झुग्गियों में भोजन (भंडारा) का वितरण भी किया जाएगा।