दिल्ली से पत्रकार अमित बिष्ट गुमशुदा

852

– 7 जून को साहिबाबाद से दिल्ली के लिए निकला था घर से
– पौड़ी के रिखणीखाल निवासी है अमित, पुलिस अब तक नहीं लगा सकी सुराग

सहिबाबाद के राजेंद्र नगर सेक्टर पांच निवासी अमित बिष्ट टेलीविजन पत्रकार हैं। पिछले साल कोरोना काल में उसकी आईबीएन से नौकरी छूट गयी थी। सात जून 2021 को वह सुबह दस बजे दिल्ली के लिए निकला और तब से गुमशुदा है। उसके पिता सुरेंद्र बिष्ट के अनुसार वह मोबाइल फोन भी घर पर ही छोड़ गया था क्योंकि उसके बेटे की आनलाइन क्लास थी। सुरेंद्र बिष्ट एयरपोर्ट अथारिटी से रिटायर हो चुके हैं।
मूल रूप से पौड़ी रिखणीखाल ब्लाक के निवासी अमित बिष्ट के यूं लापता होने से परिजन परेशान हैं। सुरेंद्र बिष्ट का कहना है कि पुलिस उसके मोबाइल से दोस्तों से हुई बातचीत के आधार पर उसे तलाशने की कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि अमित की ससुराल देहरादून में है। यदि अमित के बारे में कोई भी सूचना मिले तो आपसे अनुरोध है कि 9810485751, 8826446434 पर संपर्क करें। प्लीज, अमित को तलाशने में मदद करें।

[वरिष्‍ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]

आईजीएमसी में दाखिल पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह फिर से कोरोना पॉजिटिव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here