गाजियाबाद से देघाट जा रही कार खाई में गिरी, 3 की मौत

418

भिकियासैंण, 31 मार्च। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में आज सुबह एक कार के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा अल्मोड़ा जिले के तहसील स्याल्दे के बसेड़ी के पास मुसोली में हुआ। भिकियासैंण से 15 किलोमीटर दूर मुसोली हुए इस हादसे के वक्त आईटन (यूपी-14 डीयू-6348) गाजियाबाद से देघाट आ रही थी। इसमें गाजियाबाद के नए बस अड्डे के पास स्थित नन्द गांव कृष्ण कुंज के सात लोग सवार थे। सभी देघाट के सनड़भीडा में एक पीपलपानी समारोह में जा रहे थे। मुसोली पहुंचने पर कार अचानक खाई में जा गिरी। जिसमें 39 वर्षीय हेमंत कोहली, 37 वर्षीय चन्नू और चन्दू की 32 वर्षीय पत्नी रश्मि ने मौके पर ही दमतोड़ दिया। हादसे में हेमंत कोहली की 32 वर्षीय पत्नी विद्या और 9 वर्षीय पुत्री रिया व 8 वर्षीय आरव के अलावा चन्नू की 6 वर्षीय पुत्री जानवी घायल हो गई। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण ले जाया गया। शवों का पोस्टमार्टम सीएचससी भिकियासैंण में ही होगा। वहीं, चारों घायलों को हड्डी रोग विशेषज्ञ सीएचसी भिकियासैंण में न होने के कारण हायर सेंटर भैज दिया गया है।

धामी जी, जखोली सैनिक स्कूल की खबर भी लो!

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here