शिमला, 11 मई। हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी के नेतृत्व में छह दिवसीय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए विभागीय दल ने आज चौथे दिन एलिजाबेथ मैकऑर्थर कृषि संस्थान आस्ट्रेलिया में डॉ. नेरिडा डोनोवन से भंेट की। इस दौरान संतरे मंे माइक्रो ग्राफ्टिंग तकनीक का अवलोकन करने के साथ-साथ सिट्रस पैथेलोजी कार्यक्रम और राष्ट्रीय सिट्रस रिपोजीटरी कार्यक्रम इत्यादि पर चर्चा की।
बागवानी मंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिवा परियोजना के अतंर्गत् लगभग 1800 हेक्टेयर भूमि को संतरा फल के अंतर्गत् लाना प्रस्तावित है जिसमें लगभग 20 लाख पौधों की आवश्यकता होगी।
उन्हांेने बताया कि बागवानी क्षेत्र में सुधार के लिए आस्ट्रेलिया से तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर प्रदेश में इसे प्रयोग में लाने की दिशा में यह प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण पहल है। इससे प्रदेश में उच्च गुणवता वाले संतरे के फलों की पौधे तैयार करने में सहायता मिलेगी और बागवान लाभान्वित होंगे।
मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा, निदेशक उद्यान विभाग संदीप कदम व दो अन्य तकनीकी अधिकारी भी उनके साथ इस दौरे पर हैं।
उद्योग मंत्री चौहान ने पहली बार निर्वाचित विधायकों से अनुभव सांझा किए