कोरोना महामारी के खात्मे के लिए मां बगलामुखी मंदिर में हवन 

823
file photo source: social media

धर्मशाला, 20 मई। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बनखंडी में स्थित बगलामुखी मंदिर में आज कोरोना महामारी के नाश के लिए हवन किया गया। मां बगलामुखी की जयंती के शुभ अवसर पर आज मां को छत्तीस भोग लगाया गया और उनकी पूजा-अर्चना करते हुए यज्ञ और अनुष्ठान किए गए। कोरोना एसओपी की वजह से श्रद्धालु मां के दर्शनों के लिए नहीं आ सके और ऑनलाइन ही दर्शन किए। कोरोना संक्रमण से पहले यहां हर साल सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें देखने को मिलती थी।

गृहस्थ भी कर सकता है मां बगलामुखी की साधना, रखें इस बात का ध्यान

मंदिर के मुख्य प्रबंधक महंत रजत गिरी ने सभी श्रद्धालुओं को मां बगलामुखी की जयंती पर बधाई देते हुए कहा कि वैशाख शुक्ल अष्टमी को देवी बगलामुखी का अवतरण दिवस कहा जाता है। इस कारण इसे मां बगलामुखी जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस दिन व्रत एवं पूजा उपासना की जाती है। अनुष्ठान के साथ भजन संध्या एवं विश्व कल्याणार्थ महायज्ञ का आयोजन किया जाता है। जयंती के दिन शत्रु नाशिनी बगलामुखी माता का विशेष पूजन किया जाता है और रातभर भगवती जागरण होता रहा है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते ऐसा आयोजन नहीं होगा। उन्होंने बताया कि आज कोरोना महामारी के नाश के लिए मंत्र पढ़े गए और विश्व शांति के लिए प्रार्थना के साथ साथ हवन भी किया गया।

कोरोनाः लकी ड्रॉ के बाद 123 में से 95 ने लगवाई वैक्सीन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here