इजरायल की तर्ज हो वंदे मातरम सेना का गठन

1178

पटना, 19 जून। अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डाक्टर राम किशोर चौधरी ने आज कहा कि देश को लगातार खंडित करने की साजिश रची जा रही हैं। आज विपक्ष इस स्तर तक नीचे गिर गया है कि मोदी के विरोध में देशहित को भी भूल गया है।
डा. चौधरी ने कहा कि आज विपक्ष तथाकथित धर्मनिरपेक्षता की आड़ में देश को मजहब की आग में धकेल रहा है। विपक्ष विदेशी शक्तियों के हाथों में खेल रहा है। इसलिए टूलकिट जैसी साजिशें रची जा रही हैं। अब समय आ गया है कि इजरालय की तर्ज पर सभी को सैन्य प्रशिक्षण दिया जाए। जिससे उनमें देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भर जाए। ये देश की आंतरिक सुरक्षा के बहुत जरूरी है। डा. चौधरी ने सुझाव दिया कि भारत में इजरायल की तर्ज पर 20 करोड़ लोगों की नई सामाजिक यानि वंदे मारतम सेना का गठन किया जाए। ताकि भारतीय समाज और राष्ट्र सदा के लिए मजबूत हो सके।

हमने भारतीय खेलों के भीष्म पितामह को खो दिया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here