बिलासपुर, 20 अप्रैल। जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा में छठी कक्षा में सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा के प्राचार्य अनूप सिंह ने यहां दी।
अनूप सिंह ने कहा कि यह परीक्षा निर्धारित विभिन्न 12 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है वे अपना प्रवेश पत्र विद्यालय की वेबसाइट https://navodaya.gov.in/nvs/nvs-school/BILASPUR/en/home/index.html तथा नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार की परीक्षा में जो बच्चे बैठ रहे हैं उन्हें रोल नंबर (एडमिट कार्ड) पर जिस स्कूल से बच्चे ने पांचवीं पास की हैं उस स्कूल के प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर करवाकर लाना अनिवार्य हैं।
इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी के लिए विद्यालय के दूरभाष नंबर या हेल्प डेस्क नंबर 01978-280342 एवं 94181-14501 पर किसी भी कार्यदिवस में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।