सारी दुनिया के सुख एक तरफ़, माँ की गोद एक तरफ़ !! कोरोना से उबरी कंगना ने कुछ ऐसे व्यक्त की…

1052

मनाली, 21 मई। सारी दुनिया के सुख एक तरफ़, माँ की गोद एक तरफ़ !! कंगना ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए कुछ इस तरह अपनी खुशी को अभिव्यक्त किया। कंगना हाल ही में कोरोना पॉजिटिव हो गई थी। जिससे उबर कर अब वह अपने घर मनाली पहुंची है।

बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत ने कोरोना से उबरने के बाद 18 मई को अपने फेसबुक एकाउंट से एक वीडियो भी अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने इस दौरान हुए अपने अनुभव सांझा किए थे।

कांगना ने अपने घर पर पहुंचने के बाद छत पर धूप का मजा लिया। फोटो में नजर आ रहा है कि उनकी मां उनके सिर की मालिश रही हैं। उनके घर की छत से पहाड़ों का सुंदर नजारा नजर आ रहा है। पिता अमरदीप रणौत के अनुसार कंगना कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अपने घर पहुंची है और अब वह बेहतर महसूस कर रही है।

मालूम हो कि इन दोनों कोरोना संक्रमण के चलते मुंबई में फिल्मों की शूटिंग रूकी हुई है। बॉलीवुड के कई अन्य सितारे भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

नहीं रहे मशहूर पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा, कोरोना से थे संक्रमित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here