Video: दिल्ली में पानी को लेकर मारामारी

735
photo source: twitter/ani

नई दिल्ली, 13 जून। दिल्ली में बढ़ती गर्मी की वजह से कई जगहों पर लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या वहां पर और गंभीर हैं, जहां पर घरों मे ंपेयजल लाइन नहीं है। ऐसे में उन्हें दिल्ली जलबोर्ड के पानी के टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता है।

चाणक्यपुरी इलाके में भी लोग पानी की समस्या को लेकर काफी परेशान हैं। जैसे ही पानी का टैंकर आता है उसके रूकने से पहले ही कुछ लोग उस पर चढ़ जाते हैं और कई बार तो इससे अफरातरफी का माहौल बन जाता है।
विवेकानंद कैंप के स्थानीय निवासी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि यहां पानी की बहुत दिक्कत है, पानी का टैंकर सुबह-शाम आता है, लेकिन समय पर नहीं आता है। पानी के टैंकर का इंतजार करते-करते कई बार तो पूरा दिन निकल जाता है। पानी नहीं होगा तो सारे काम कैसे होंगे।

दिल्ली सरकार के 28 कॉलेजों की गवर्निंग बॉडी को तीन महीने का मिला एक्सटेंशन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here