आईजीएमसी में दाखिल पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह फिर से कोरोना पॉजिटिव

761

शिमला, 11 जून। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ज्ञात रहे कि पहले भी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनका चंडीगढ़ में उपचार किया गया था। यहां से ठीक होने के बाद वे शिमला लौट आए थे और यहां आने के बाद उन्‍हें सांस की तकलीफ के चलते आईजीएमसी में दाखिल किया गया था। यहां काफी समय से उनका उपचार चल रहा है। इस बीच अब उनके दोबारा से कोरोना पॉजिटिव आने से वीरभद्र सिंह के शुभचितंकों और समर्थकों की चिंता बढ़ गई है।
फिलहाल वीरभद्र सिंह को आईजीएमसी के कार्डियोलॉजी विभाग में दाखिल किया गया है। जहां पर चिकित्सक उन पर निगरानी बनाए हुए हैं। पिछले दिनों मुख्‍यमंत्री जय राम ठाकुर भी उनका कुशलक्षेम पूछने आईजीएमसी गए थे। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार देर रात भी उनकी तबीयत खराब हो गई थी। डॉक्‍टरों के तुरंत उपचार देने के बाद उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। इस बीच डॉक्टरों ने उनमें बीमारी के लक्ष्‍यों को देखते हुए उनका कोरोना सैंपल लिया था और इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनकी सेहत को लेकर अभी तक आईजीएमसी प्रशासन ने कोई अधिकारिक बुलेटिन जारी नहीं किया है।

15 अगस्‍त तक पंचायतों में लागू होगा सिटीजन चार्टर: कंवर

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here