कोरोनाः 244 हुए संक्रमण का शिकार

517

हमीरपुर, 13 मई। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 244 नए मामले सामने आए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि जिले में 11 मई को आरटी-पीसीआर टेस्ट हेतु लिए गए 64 और सैंपल भी पॉजीटिव पाए गए हैं। गांव धमांदर में 8 लोगों, कोहला और कठलाणी में 5-5 लोगांे, बटेरा में 4, अणु कलां और बेला में 3-3 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। नादौन के वार्ड नंबर-1, गांव कमलाह, पुतडि़याल, सुजानपुर के वार्ड नंबर-6, करोट, इसी क्षेत्र के गांव लौंगनी, चबूतरा, झटवाड़, लगदेवी क्षेत्र के गांव त्यां और पनोह में 2-2 लोग संक्रमित निकले हैं। कंडरोला, खारी, प्लासी, हरमंदर, कुठार, फतेहपुर, सलौणी, बारीं मंदिर, सिसवां, दारीं, कोट, हमीरपुर के वार्ड नंबर-10 और 11, मझोट, कोहलवीं और गुडवीं में एक-एक पॉजीटिव मामला सामने आया है।

कोरोना ने छीना एक और नगीना, नहीं रहीं मूर्तिकार कनक मूर्ति

डॉ. अग्निहोत्री ने बताया कि जिले में आज रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 500 सैंपल लिए गए, जिनमें से 184 पॉजीटिव निकले। गांव ढबरी में 15 लोगों, महारल मंे 10, वार्ड नंबर-8 हमीरपुर और घंगोट में 6-6, गांव टकरूं और कोटलू में 5-5, मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, दोसड़का, पटनौण और अंबोटा में 4-4 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। खग्गल, धलोट, री क्षेत्र के गांव स्वाहल, बल्ला, ककडि़यार, पलपल, उखली, सतरुखा और बड़सर में 3-3 लोग, नादौन, पंजली, जटयाला, भीड़ा, डोडरू, झरेड़ी, बारीं मंदिर, कराह, नगरोटा गाजियां, तरक्वाड़ी, सुजानपुर के वार्ड नंबर-3, डुगवार, बजूरी, नादौन के वार्ड नंबर-7, कन्नेर और सुनवीं में 2-2 लोग संक्रमित निकले हैं।

इनके अलावा गांव लाहरवीं, भरमोटी, लाहड़, कैहरवीं, तरेटी, चौंतड़ा, अणु, घुमारवीं उपमंडल के गांव टांडा और रोपराई, हमीरपुर के एक संस्थान, कांगड़ा जिले के गांव भोरोटी, रक्कड़ क्षेत्र के गांव चौरी, प्रतापगली हमीरपुर, बढल, सस्तर, भरनांग, रजयार, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, हीरानगर, कराष्ट, कुठयाणा, जोल सप्पड़, सिसवां, डूहक, री क्षेत्र के गांव बल्ह, दरोगण, गसोता, दरयोटा, गुभर, लोहाखर, हयोड़, उखली, बढार, घुमारवीं, पनोह, सुजानपुर के वार्ड नंबर-1, सुजानपुर के ही एक संस्थान, बीड़ बगेहड़ा, गलोड़ क्षेत्र के गांव जियाणा, सुकराला, सलौणी क्षेत्र के गांव टिक्कर, गलोह, लिंगवीं, चकडाड, कोहला, बसारल, बलोह, लाहड़ कोटलू, जलाड़ी, समराला, टिहरी, हरसौर, डुगावार, गारली, बाहल, बाहलट, मकटेरी और अणु कलां में एक-एक पॉजीटिव मामला सामने आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here