शिमला, 13 मई। हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण से 59 मरीजों की मौत हुई। राज्य में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से रिकॉर्ड 70 मरीजों की मौत हुई थी। प्रदेश में अब तक 2118 कोरोंना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 4134 नए मामले सामने आए हैं। इसमें पालमपुर के डीएसपी अमित शर्मा व बैजनाथ की एसडीएम छवि नांटा भी शामिल हैं। प्रदेश में अब तक 150673 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। प्रदेश में बृहस्पतिवार को 3817 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए। इस समय प्रदेश में कोरोना संक्रमण 40008 मामले सक्रिय हैं। प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना के 17404 नमूने लिए गए।
कोरोना संक्रमण से कांगड़ा जिले में आज भी सर्वाधिक रिकॉर्ड 15 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा शिमला में 5, सोलन में 5, मंडी में 11, हमीरपुर में 1, सिरमौर में 4, ऊना में 13, चंबा में 4 और कुल्लू में कोरोना संक्रमित 1 मरीज ने दमतोड़ा।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के आज भी सर्वाधिक 1279 नए मामले कांगड़ा जिले में सामने आए हैं। इसके अलावा सिरमौर में 379, बिलासपुर में 321, सोलन में 452, हमीरपुर में 330, मंडी में 386, चंबा में 374, ऊना में 171, शिमला में 271, कुल्लू में 86, किन्नौर में 32 और लाहौल-स्पीति में कोरोना संक्रमण के 30 नए मामले सामने आए हैं। कांगड़ा जिले में पालमपुर के डीएसपी अमित शर्मा और बैजनाथ की एसडीएम छवि नांटा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दोनों पति-पत्नी है। मालूम हो कि छवि पिछले कई दिन से अवकाश पर हैं और अपने घर शिमला में आइसोलेट हैं। वहीं, अमित शर्मा पालमपुर के अपने सरकारी निवास में आइसोलेट हैं।