बिलासपुर, 16 अक्टूबर। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कोविड रोधी टीके लगाने के लिए 17 और 18 अक्टूबर को जिले के विभिन्न स्थानों पर टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे। इनमें 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण होगा। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा जिसका स्लॉट बुक करने का समय 10 से 2 बजे तक का रहेगा।
उन्होंने बताया कि जिले में 17 अक्टूबर को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को नागरिक चिकित्साल्य मार्कंडेय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंजगाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुरा, नम्होल, मलोखर, भजुन, बग्गी सुंगल, नागरिक चिकित्साल्य बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झण्डूता, तलाई, नागरिक चिकित्साल्य घवाडल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वारघाट, गुरु का लाहौर, स्वाहन, टोबा, तरसुह, उप स्वास्थ्य केंद्र लखनु, बचत भवन घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुठेड़ा, हरलोह, भराडी और राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला रौडा में कोविड रोधी टीके लगाए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त 18 अक्टूबर को नागरिक चिकित्साल्य मार्कंडेय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंजगाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुरा, नम्होल, मलोखर, भजुन, बग्गी, सुंगल, छडोल, उप स्वास्थ्य केंद्र गुगा भटेड, बैरी, जमथल, चरन्मोड, कोठीपुरा, दयोली, चांदपुर-1, तरेड, बामटा, सलनु, निचली भटेड, कुड्डी, धार टटोह, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र कंदरौर, नागरिक चिकित्साल्य घवाडल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वारघाट, बैहल, गुरु का लाहौर,उप स्वास्थ्य केंद्र ज्योरखास, डोल्ला, लैहडी, थानाकालिया (जीएसएसएस मलेटा) मंडयाली, नागरिक चिकित्साल्य बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झण्डूता, तलाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गेहडवीं, पनोल, ऋषिकेश, गाह, बुहड़, कपाहडा, कलोल, उप स्वास्थ्य केंद्र बाला, खालसाई, कोटलु, मलागन, नग्यार, बलडा, समोह, बैहना जट्टां, करलोटी, ढोलग, मालरांव, फटोह, डिग्री कॉलेज झण्डूता, बचत भवन घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुठेड़ा, हरलोग, भराडी, हटवाड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुह, मझवाड, सुश्नाल, उप स्वास्थ्य केंद्र पंतेहडा, त्यूं खास, कोठी, ननावां, रोहिन, मल्यावर, लेठावीं, तकरेडा, बाड़ी मझेडवा, चुराड़ी, चोखणा, लदा, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र मरहना, डिग्री कॉलेज घुमारवीं, एम्स कोठीपुरा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला रौडा तथा आर.एच बिलासपुर में कोविड रोधी वैक्सीन लगाई जाएगी।