श्री नैनादेवी 14 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में स्थिित प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में श्रद्धालु के वेष में एक पाकेटमार ने भारी भीड़ के बावजूद पानीपत से आए एक भक्त की जेब से लगभग सवा लाख से ज्यादा की नकदी उड़ा ली। हैरानी की बात यह रही कि आरोपी ने दो-दो हजार के नोटों का करीब डेढ़ लाख रुपये का बंडल इतनी होशियारी से जेब से निकाला कि किसी को भनक तक नहीं लगी। मगर आरोपी सीसीटीवी कैमरों की नजर से नहीं बच पाया। चोरी का पता चलने के बाद जब पीडि़त श्रद्धालु ने मंदिर प्रशासन और पुलिस को इसकी सूचना दी तो सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और पाकेटमार की करतूत सामने आ गई। सीसीटीवी में साफ दिख रहा था कि किस तरह सैकड़ों श्रद्घालुओं की भीड़ में मंदिर के गर्भ गृह में आरोपी ने बड़ी सफाई से हाथ की सफाई को अंजाम दिया और बिना माथा टेके चुपचाप लाइन से बाहर निकल गया।
हरियाणा के पानीपत प्रमोद कुमार ने बताया कि वह पिछले 9 दिन से कोला वाला टोबा में माताजी के लंगर की सेवा कर रहे हैं और आज माता के दर्शनों के लिए दरबार में आए थे। उन्होंने बताया कि वह परिवार सहित दर्शन के लिए लाइन में लगे हुए थे और उनकी जेब में 2000 के नोटों की गड्ढी थी, जिसमें सवा लाख के करीब की राशि थी। उनकी धर्मपत्नी ने भी बताया कि माता के दरबार के अंदर ही यह घटना घटी है। उधर, पुलिस ने सूचना मिलते ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मास्क पहनने के कारण उसका चेहरा पूरी तरह से पहचान में नहीं आ रहा।