हमीरपुर, 16 मई। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग ने 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग को कोविड-19 टीकाकरण के बारे में कुछ शंकाएं सामने आने के बाद इनका क्रमवार विस्तार से निवारण किया है। जो कि इस प्रकार है…
– कोविड-19 टीकाकरण के अंतर्गत निर्धारित 5 दिनों में सभी स्वास्थ्य खंडों में दो स्थलों पर तथा एक सत्र डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में आयोजित होगा। इस तरह पहले चार दिन 13-13 सत्र आयोजित किए जाएंगे, जबकि अंतिम दिन 14 सत्र आयोजित होंगे।
– 17 मई के लिए पूर्व में केवल 4 सत्र ही क्रिएट किए गए हैं, जबकि 9 सत्र आज 15 तारीख को क्रिएट हुए हैं और आज दोपहर 2रू00 बजे तक यह सभी स्लॉट बुक हो गए थे।
– इसी प्रकार 20 मई का केवल एक सत्र क्रिएट हुआ है, जबकि 12 सत्र शेष हैं जो निर्धारित 48 घंटे पूर्व ही क्रिएट किए जाएंगे। कुछ तकनीकी खामियों की वजह से यह असुविधा हुई है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने खेद प्रकट किया है।
– 17 मई को आज दोपहर में ही सभी स्लॉट बुक किए जा चुके हैं और 20 मई के लिए अभी 12 सत्र उपलब्ध हैं। इसके लिए बुकिंग 18 मई से ‘पहले आओ पहले पाओ’ आधार पर होगी।