26 तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

864

चंबा, 16 मई। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि कोरोना के मामलों में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए पूर्वोक्त आदेश द्वारा लगाए गए कोरोना कर्फ्यू को 26 मई सुबह 6 बजे तक बढ़ाया गया है। कोरोना कर्फ्यू 17 मई की सुबह 6 बजे से 26 मई को सुबह 6 बजे तक रहेगा।

यहां इस दिन गुल रहेगी बिजली

उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि विवाह में अधिकतम 20 व्यक्तियों की उपस्थिति पर लगाए गए प्रतिबंध जारी रहेंगे। विवाह के प्रयोजन के लिए किसी भी सामुदायिक भवन या टेंट का उपयोग नहीं किया जाएगा तथा किसी भी बाहरी खानपान और डीजे-बैंड का उपयोग भी नहीं किया जाएगा और बारात की अनुमति भी नहीं होगी। सभी शादियां घरों के अंदर ही संपन्न होंगी। आयोजकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि समारोह के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखी जाए।

इसके अलावा हार्डवेयर की दुकाने कर्फ्यू की अवधि के दौरान दैनिक जरूरतों और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के लिए निर्धारित अवधि के अनुसार तीन घंटे के लिए मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक खोलने की अनुमति दी जाएगी।

आदेशों के कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंबा तथा उप मंडल के सभी एसडीएम व अन्य विभागीय अधिकारियों को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here