चालक के उतरते ही चल पड़ी जीप, गहरी खाई में गिरी, मां-बेटे की मौत

547

पधर (मंडी), 6 जून। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में कल देर रात एक जीप के गहरी खाई में गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के हादसा जिले के उपमंडल पधर में कल देररात करीब 1 बजे हुआ। कुलांदर गांव के निवासी काकू का परिवार शादी में शामिल होने नगरोटा गया हुआ था। देर रात वे वापस घर पहुंचे। चालक ने जीप को खड़ा किया और बाहर निकल गया, अचानक जीप खुद ही चल पड़ी और लुढ़क कर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जीप में सवार 34 वर्षीय गुड्डी देवी और उसके 11 वर्षीय बेटे ईशान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गुड्डी देवी की बेटी और एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जोनल हॉस्पिटल मंडी में भर्ती करवाया गया है।

मंडी जिले में सिक्‍योरिटी गार्ड के 150 पदों के लिए रोजगार मेले 7 से

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here