राहत व पुनर्वास के लिए जिला समितियों का गठन

150

शिमला, 26 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी आपदा के बाद की स्थिति का आकलन करने के लिए बृहस्पतिवार और शुक्रवार को जुब्बल, नवार, कोटखाई, रामपुर और ठियोग निर्वाचन क्षेत्र के अन्य स्थानों का दौरा करेंगे। इस दौरे के दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर उनके साथ रहेंगे।
राज्य सरकार द्वारा हाल ही में हुई अत्यधिक बारिश, बाढ़, भू-स्खलन और बादल फटने से हुए नुकसान का आकलन करने के उद्देश्य से राजस्व मंत्री की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। राजस्व मंत्री के अलावा इस समिति में शिक्षा मंत्री, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर, मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी बतौर सदस्य और निदेशक-सह-विशेष सचिव (राजस्व-आपदा प्रबंधन समिति) दुनी चंद राणा बतौर सदस्य सचिव शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार ने भारी बारिश के कारण आई आपदा के मूल्यांकन के उद्देश्य से प्रत्येक जिले में एक राहत और पुनर्वास समिति का गठन करने का निर्णय लिया है। जगत सिंह नेगी को तीन जिला समितियों, कांगड़ा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया चंबा जिले के लिए गठित समिति के अध्यक्ष होंगे। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ऊना जिले के लिए गठित समिति के अध्यक्ष, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल बिलासपुर जिले के लिए गठित समिति के अध्यक्ष, कृषि मंत्री चंद्र कुमार हमीरपुर जिले के लिए गठित समिति के अध्यक्ष, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान शिमला जिले के लिए गठित समिति के अध्यक्ष, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर सिरमौर जिले के लिए गठित समिति के अध्यक्ष, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह सोलन के लिए गठित समिति के अध्यक्ष, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह मंडी जिले के अध्यक्ष और मुख्य संसदीय सचिव सुन्दर सिंह ठाकुर कुल्लू जिले के लिए गठित समिति के अध्यक्ष होंगे। जिला राहत एवं पुनर्वास समिति में अध्यक्ष के अलावा अपने-अपने जिलों के सभी विधानसभा क्षेत्रों से निर्वाचत विधायक और सभी जिला विभागाध्यक्ष बतौर सदस्य शामिल होंगे।
जिलाधीश अपने-अपने जिलों की समिति के सदस्य सचिव एवं संयोजक होंगे।

भाजपा ने हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने का वादा पूरा किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here