विश्व स्काउट्स जम्बूरी में भाग लेंगे हिमाचल के 10 प्रतिभागी

194

शिमला, 26 जुलाई। हिमाचल प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि भारत स्काउट्स एंड गाईड्स हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के सात स्काउट्स और एक व्यस्क लीडर दक्षिण कोरिया गणराज्य में 1 से 12 अगस्त तक आयोजित होने वाली 25वीं विश्व स्तरीय जम्बूरी में प्रतिभागी के तौर पर भाग लेंगे। कांगड़ा जिले के सत्यम धीमान, केतन सोडी, अनित्य धीमान, निपुण शर्मा, हर्षित, अंश प्रधान, वाणिक पंडित और कर्ण ठाकुर इस टीम का हिस्सा हैं। इसके अतिरिक्त मंडी जिले से बलवीर सिंह रोवर के तौर पर और कुल्लू जिले से अंकिता ठाकुर रेंजर के तौर पर अंतरराष्ट्रीय सर्विस टीम में भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि भारत स्काउट्स एंड गाईड्स के बैनर तले इस अंतरराष्ट्रीय जम्बूरी में देश के 384 प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रदेश के स्काऊट्स अनित्य धीमान यूनिट नंबर-7 में मीडिया कोऑर्डिनेटर हैड के रूप में कार्य करेंगे। इस जम्बूरी में विश्व भर के 172 स्काउटिंग के लगभग 50 हजार से अधिक स्काउट्स भाग लेंगे।

राहत व पुनर्वास के लिए जिला समितियों का गठन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here