पर्यटकों के स्वागत को तैयार हिमाचल

599
file photo source: social media

शिमला, 9 अगस्त। मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने आज यहां कहा कि पिछले कुछ समय से हिमाचल प्रदेश भारी प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा था। इस त्रासदी से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों को व्यापक क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं रहा परंतु सरकार की प्रतिबद्धता से रिकॉर्ड समय में सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं को बहाल किया गया।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों सहित संपर्क सड़कों को पुनः बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। सरकार पयर्टकों की सुरक्षा और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हिमाचल पर्यटकों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और यहां की मनभावन वादियां पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले जैसे दूरदराज क्षेत्रों में होटलों व होम-स्टे इत्यादि में पर्यटकों ने भारी तादाद में बुकिंग करवाई है। पर्यटकों की सुविधा के लिए कांगड़ा, कुल्लू-मनाली और जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डों के लिए हवाई सेवाएं निरंतर जारी हैं। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि प्रदेश में आपदा के उपरांत स्थितियां अब सामान्य हो चुकी हैं। पर्यटकों की सुरक्षा प्रदेश सरकार का दायित्व है। प्रदेश सरकार पर्यटकों को हिमाचल भ्रमण के लिए आमंत्रित करती है और राज्य पर्यटकों का स्वागत करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।

आज भी झूठ की राजनीति कर रहे हैं जय राम ठाकुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here