22 तक बंद रहेगी टिक्कर-समराला सड़क

744

हमीरपुर, 12 मई। सुदृढ़ीकरण कार्य के चलते टिक्कर-समराला सड़क पर वाहनों की आवाजाही 22 मई तक बंद कर दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश देबश्वेता बनिक ने बताया कि टिक्कर-समराला सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस सड़क पर यातायात 22 मई तक बंद किया गया है।

अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्तिः जय राम ठाकुर

इस अवधि के दौरान क्षेत्र के वाहन चालक कोहली-ताल वाया समराला चैक या ताल-टिक्कर सड़क से आवाजाही कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here