पुमोरी शिखर फतह करने वाली बलजीत कौर युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत

1018

शिमला, 9 जून। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने नेपाल में एवरेस्ट मैसिफ की सबसे कठिन चोटियों में से एक चोटी पुमोरी पर फतह हासिल करने के लिए बलजीत कौर को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि बलजीत कौर जिला सोलन की निवासी हैं और एवरेस्ट मैसिफ अभियान की सभी चार चोटियों पर जीत हासिल करने के लिए गठित 12 सदस्यीय दल का हिस्सा थीं। इस दो माह लंबे अभियान का लक्ष्य नुप्त्से व पुमोरी पर्वतों पर प्रथम भारतीय आरोहण करने के अतिरिक्त कठिनतम ल्होत्से और एवरेस्ट चोटियों पर आरोहण करना था।
मुख्यमंत्री ने बलजीत कौर के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके सफल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि बलजीत कौर की यह उपलब्धि प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगी।

एवरेस्ट पतह की नेगी की उपलब्धि युवाओं के लिए मार्गदर्शक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here