रिकांगपिओ, 27 मई। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 46 नए मामले सामने आए हैं। जिले में आज कोरोना संक्रमित 59 मरीज स्वस्थ हुए। जिले में इस समय कोरोना संक्रमण के 477 मामले सक्रिय हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 2828 मामले आ चुके हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 34 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण से 61 मौतें हुईं। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 2976 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 1468 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 185819 पर पहुंच गया है। प्रदेश में 3409 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। इनमें 102 वर्षीय वृद्धा भी शामिल है। प्रदेश में अब तक 162636 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 20184 रह गए हैं। प्रदेश में आज 10737 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए।