केलांग, 22 मई। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहुल-स्पीति में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए हैं। जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए थें। जिले में इस समय कोरोना संक्रमण 209 मामले सक्रिय हैं।
कोरोनाः प्रदेश में पैर पसार रहा ब्लैक फंगस, दो दिन में चार मामले
वहीं, प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमित 56 मरीजों की मौत हुई। मृतकों में छह माह की गर्भवती भी शामिल है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 2693 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 2195 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक 177725 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। प्रदेश में आज रिकॉर्ड 5017 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब तक 146219 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 28788 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश में आज 15220 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए।