कोरोनाः चरणबद्व तरीके से पर्यटन शुरू करने के लिए मांगे सुझाव

1155

रिकांगपिओ, 2 जून। जिला पयर्टन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी कल्पा डा मेजर अवनीद्र कुमार ने आज जिले के पर्यटन व्यवसाय से जुडे़ व्यवसायियों के साथ एक वर्चुवल बैठक की। बैठक में जहा पर्यटन व्यवसायियों की सम्मस्यों की जानकारी हासिल की, वहीं जिला पर्यटन अधिकारी ने सरकार द्वारा पर्यटन गतिविधियों को लेकर समय-समय पर जारी दिशार्निदेशों के बारे में जानकारी दी।

विचाराधीन कैदियों का कोविड-19 टीकाकरण

उन्होंने इस दौरान पर्यटन व्यवसायियों से पर्यटन गतिविधियां आरंभ करने के सुक्षाव भी मांगे, ताकि जब भी निकट भविष्य मंे कोरोना कर्फ्यू मंे ढील दी जाती है तो जिले में चरणबद्व तरीके से पर्यटन गतिविधियां आरंभ की जा सकें। उन्होंने बताया कि इस दौरान होटल व्यवसायियों को कोविड.19 से संबंधित सभी प्रोटोकॉल व सरकार द्वारा जारी दिशर्निदेशों का पालन करना होगा।
बैठक में किन्नौर होटल एसोसिएशन के सविच मुकेश रोमधारी ने आग्रह किया कि होटलों मे कार्यरत स्टाफ को भी कोविड वैक्सीनेशन में फ्रंट लाइन वॉरियर की तर्ज पर टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाए। इस दौरान एसोसिएशन के प्रधान व अन्य व्यवसायियों ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here