नई पहल: पशु उपचार-एक फोन दूर सेवा का शुभारंभ

803

पशुपालक प्रातः 9.30 बजे से सायं 4 बजे तक फोन पर पशु रोग संबंधी ले सकेंगे जानकारी

नाहन, 7 जून। जिला सिरमौर में अब पशुपालन फोन के माध्यम से अपने पशुओं के रोग संबंधी जानकारी ले सकेंगे जिसके लिए आज पशु उपचार-एक फोन दूर सेवा की शुरुआत कि गई। इस सेवा का शुभारंभ उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परूथी द्वारा किया गया।
डॉ परूथी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते पशुपालन विभाग की ओर से नई पहल की शुरूआत की गई है। इस सेवा द्वारा जिले के पशुपालक अपने पशुओं के रोग संबंधी जानकारी निःशुल्क प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि सभी पशुपालक संबंधी उपमण्डल स्तर पर प्रातः 9.30 बजे से सायं 4 बजे तक सप्ताह के सभी कार्यदिवस पर स्थानीय पशु चिकित्सकों से फोन पर सम्पर्क कर सकते है।
उन्होंने बताया कि जिले में निःशुल्क पशु उपचार सेवा के तहत उपमण्डल नाहन में डॉ0 स्वाति शर्मा मोबाइल नम्बर 9888517282, डॉ0 परवेश ठाकुर 8627061539 व राजगढ़/पच्छाद मे डॉ0 अभिषेक गांधी 9418488334, डॉ0 संदीप खिमटा 9805802484 और पांवटा साहिब में डॉ0 पंकज कुमार 8199002233, डॉ0 निकुंज गुप्ता 8894836599 व शिलाई में डॉ0 अमित महाजन 9418059905, डॉ0 राधिका 8492088466 तथा संगडाह में डॉ0 अमित वर्मा 9418676793, डॉ0 रेणू चौहान 7018181494 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, कुक्कुट रोग/प्रबंधन संबंधी जानकारी के लिए डॉ0 सचिन बिंद्रा से 9418080303 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर उप निदेशक पशुपालन विभाग डॉ0 नीरू शबनम ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान विभाग का प्रयास है कि पशुपालकों को उनके पशु रोग संबंधी सामान्य उपचार व सलाह फोन के माध्यम से घर द्वार पर ही उपलब्ध करवाई जा सके ताकि पशुपालकों को पशु औषधालयों में न जाने पडे और पशुपालक कोरोना संक्रमण से बच सके।
इस अवसर पर पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक नवीन सिंह, सहायक निदेशक मुर्गी पालन राजीव खुराना, अभिषेक गांधी, अंकुर गुप्ता, स्वाति शर्मा भी उपस्थित रहे।

कोरोना: एक हफ्ते में 5.3 फीसदी रही पॉजिटिविटी दर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here