सोलन, 28 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 33/11 केवी ओच्छघाट फीडर के आवश्यक कार्य के दृष्टिगत 30 अक्टूबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियन्ता विकास गुप्ता ने दी।
विकास गुप्ता ने कहा कि इसके दृष्टिगत 30 अक्टूबर को सुबह 11 से शाम 3 बजे तक 11 केवी शामती फीडर के तहत आने वाले शामती, मझोली, क्यार, सन्होल, नंदल, कोटला पंजोला तथा दोलांजी एवं आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी समय अवधि में 11 केवी मरयोग फीडर के तहत आने वाले धारों की धार, धरजा, अंबर कोठी तथा बडलेच सहित आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।