रेलवे ने 100951 यात्रियों से वसूला जुर्माना

295

बरेली, 23 अगस्त। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल प्रशासन ने बिना टिकट अथवा अनियमित यात्रा एवं बिना बुक सामान के साथ यात्रा की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाकर अप्रैल से जुलाई के बीच 36 बस रेड, 24 किलाबंदी, 44 ब्रांच लाइन चैक, 105 स्पाँट चैक और अन्य सेक्शनल चैक इत्यादि में 100951 यात्रियों को बिना टिकट अथवा अनियमित यात्रा करते पकड़ा।
टिकट जांच के फलस्वरूप अप्रैल से जुलाई तक रेल राजस्व में 6.05 करोड़ रुपये की आशातीत वृद्धि हुई। जोकि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 66.3 प्रतिशत अधिक रही। रेलवे प्रशासन समस्त रेलवे यात्रियों से अपील करता है कि वे उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें।

रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है ग्राहक संतुष्टि

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here