बाइक समेत घसीटते हुए बिजली के खंभे से टकराया, करंट लगने से मौत

489

नैनीताल, 3 जुलाई। उत्तराखंड के नैनीताल में शनिवार देर रात बाइक सवार सिक्योरिटी गार्ड की बिजली के खंभे से टकराकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा मल्लीताल क्षेत्र में मनु महारानी तिराहे के पास हुआ। मूल रूप से महचंद पीलीभीत निवासी 29 वर्षीय गुरदीप सिंह पुत्र बलकार सिंह रामनगर स्थित एक रिसॉर्ट में सिक्योरिटी का काम करता है। गुरदीप शनिवार देर रात ड्यूटी के बाद अपनी ससुराल नैनीताल आ रहा था। बारिश हो रही थी और लगभग ढाई बजे मनु महारानी तिराहे के पाास उसकी मोटरसाइकिल (यूपी 26 एएल-7398) अनियंत्रित हो गई। गुरदीप मोटरसाइकिल समेत रगड़ते हुए बिजली के खंभे से जा टकराया। खंभे में करंट दौड़ रहा था, जिस वजह से गुरदीप उससे चिपक गया। राहगीरों ने हादसे के तुरंत बाद खंभे से चिपकी बाइक और गुरदीप को हटाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।
सूचना के मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने करंट बंद करवाकर गुरदीप को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल दीपक बिष्ट ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

केदारनाथ यात्राः कंडी से खाई में गिरा 5 साल का मासूम, मौत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here