नरेंद्र नगर में जी-20 एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक हो रही है। करप्शन यानी भ्रष्टाचार रोकने की दिशा में विचार-विमर्श हो रहा है। इस वर्किंग ग्रुप का स्वागत टीम में शामिल हैं विधानसभा बैक डोर भर्ती कांड के नायक कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल।
बताया जाता है कि महाशय कल रात विदेशी मेहमानों को दिये गये गाला डिनर में भी सीएम और गर्वनर के साथ शामिल हुए। काश, इन विदेशी डेलीगेट्स को हकीकत पता चलती कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मंथन हो रहा है और भ्रष्टाचार साबित होने के बावजूद मंत्री उन्हीं के बीच बैठा है तो मैं शर्तिया कह सकता हूं कि कुछ विदेशी डेलीगेट तो निश्चित तौर पर यहां से उठकर चले जाते। अब उन्हें सच्चाई बताएगा कौन?
[वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]