नई दिल्ली, 27 अक्टूबर। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो डीटीसी बस रुट नंबर 834 का बताया जा रहा है। बस की सीट पर कंडक्टर को किसी महिला का एक पर्स मिला। पर्स खोलने पर उसमें से 24,240 रुपये निकले। पर्स में कोई आईडी नहीें होने की वजह से ये नहीं पता चल पाया कि ये किस महिला का है। पहचान साबित करने वाली महिला को पर्स लौटा दिया जाएगा। सब लोग डीटीसी कंडक्टर की ईमानदारी की तारीफ कर रहे हैं।
देखें, आप विधायक गुप्ता ने लोगों की शिकायत के बाद पार्क में खुद की फॉगिंग