दूसरा सुशासन सप्ताह 19 से

459

शिमला, 18 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 19 से 25 दिसंबर के मध्य दूसरा सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसका मुख्य उददेश्य केंद्र और राज्य सरकार के सभी विभागों एवं जिलों की सक्रिय भागीदारी और समन्वय के साथ लंबित जन शिकायतों का निवारण एवं लोक सेवाओं का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। इस सुशासन सप्ताह के दौरान नागरिक अपनी शिकायतों को समग्र ई-समाधान पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं तथा अपेक्षित/लंबित लोक सेवाओं को डिजिटल अथवा व्यक्तिगत रूप में प्राप्त कर सकेंगे।
इस दौरान सभी नामित प्राधिकारी अथवा सेवा प्रदाता प्राप्त शिकायतों का निवारण एवं लोक सेवाओं का वितरण सुनिश्चित करेंगे।

एचपीपीसीएल के लिए उपलब्धि भरा रहा 2022

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here