Viral Video: मां तो मां ही होती है… बच्चों की खातिर मालिक पर ही…

1071

नई दिल्ली, 8 जून। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति दो पिल्लों को गुस्से में कुछ कह रहा है। इस दौरान दोनों पिल्लों की मां दूसरे कमरे में चुपचाप सारा नजारा देख रही है। तभी मालिक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचने लगता है और वह चप्पल उतार कर पिल्लों की पिटाई करने के लिए आतुर हो जाता है। अब चुपचाप सारा नजारा देख रही कुतिया तुरंत एक्शन में आती है और कमरे में पहुंच कर मालिक के हाथ से जबरदस्ती चप्पल छीन लेती है। मालिक दूसरी चप्पल उठाता है तो वह उसे भी छीन लेती है। कुतिया तब तक मालिक के हाथ से चप्पल छीनती रहती है, जबतक वह थककर वहां से चला नहीं जाता।

Viral Video: बंदर की ब्लैकमेलिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here