यात्रीगण कृपया ध्यान दें… आपकी सुविधा के लिए चलाई जा रही है विशेष रेलगाड़ी

691
file photo

बरेली, 11 अक्टूबर। रेलवे प्रशासन यात्री जनता की सुविधा के लिए 05413/05414 कासगंज-आगरा फोर्ट-कासगंज तथा 05420/05419 कासगंज-शिकोहाबाद-कासगंज अनारक्षित विशेष गाडि़यों का संचालन करेगा। कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन विशेष गाडि़यों को एक्सप्रेस (अनारक्षित) विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जाएगा, ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो तथा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके।
05413 कासगंज-आगरा फोर्ट अनारक्षित विषेष गाड़ी 18 अक्टूबर से अगले आदेश तक कासगंज से 08.00 बजे प्रस्थान कर मारहरा से 08.12 बजे, असगौली से 08.23 बजे, सिकन्दरा राव से 08.37 बजे, बस्तोई हाल्ट 08.47 बजे, रति का नगला से 08.53 बजे, हाथरस रोड से 09.06 बजे, मेण्डू से 09.10 बजे, हाथरस सिटी से 09.20 बजे, मुरसान से 09.34 बजे, सोनाई से 09.43 बजे, राया से 09.56 बजे, मथुरा छावनी से 10.14 बजे, मथुरा जं. 10.35 बजे, भैंसा से 10.52 बजे, परखम से 11.05 बजे, खेड़ा साँधन से 11.14 बजे, अछनेरा से 11.35 बजे, रायभा से 11.44 बजे, बिचपुरी से 11.55 बजे तथा ईदगाह आगरा जं. से 12.05 बजे छूटकर आगरा फोर्ट 12.35 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05414 आगरा फोर्ट-कागंज अनारक्षित विषेष गाड़ी 18 अक्टूबर से अगले आदेश तक आगरा फोर्ट से 15.40 बजे प्रस्थान कर ईदगाह आगरा जं. 15.54 बजे, बिचपुरी से 16.09 बजे, रायभा से 16.18 बजे, अछनेरा से 16.30 बजे, खेड़ा साँधन से 16.40 बजे, परखम से 16.49 बजे, भैंसा से 16.52 बजे, मथुरा जं. से 17.30 बजे, मथुरा कैंट से 17.54 बजे, राया से 18.07 बजे, सोनाई से 18.20 बजे, मुरसान से 18.29 बजे, हाथरस सिटी से 18.43 बजे, मेण्डू से 18.54 बजे, हाथरस रोड से 18.58 बजे, रति का नगला से 19.11 बजे, बस्तोई हाल्ट से 19.17 बजे, सिकन्दरा राव से 19.27 बजे, अगसौली से 19.38 बजे तथा मारहरा से 19.48 बजे छूटकर कासगंज 20.35 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर/डी. के 2 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जाएंगे।
05420 कासगंज-शिकोहाबाद अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 अक्टूबर से अगले आदेश तक कासगंज से 04.50 बजे प्रस्थान कर बधारी कलां से 05.05 बजे, सहावर टाउन से 05.16 बजे, गरखा से 05.25 बजे, गंज डुंडवारा 05.33 बजे, पटियाली से 05.42 बजे, नरथर से 05.51 बजे, दरयावगंज से 05.59 बजे, बल्लूपुर से 06.07 बजे, रूदायन से 06.14 बजे, कम्पिल रोड से 06.23 बजे, कायमगंज से 06.33 बजे, भटासा से 06.41 बजे, शमसाबाद से 06.54 बजे, शुकरूल्लाहपुर से 07.01 बजे, हरसिंहपुर गोबा से 07.07 बजे, फर्रूखाबाद से 07.55 बजे, श्रीमद द्वारिकापुरी से 08.05 बजे, उगरपुर से 08.11 बजे, नीब करोरी से 08.23 बजे, बाबा लक्ष्मण दासपुरी से 08.31 बजे, पखना से 08.38 बजे, मोटा से 08.49 बजे, तखरऊ से 08.58 बजे, भोंगांव से 09.07 बजे, मैनपुर कचहरी से 09.21 बजे, मैनपुरी से 09.40 बजे, टिंडौली से 09.56 बजे, कोसमा से 10.07 बजे, ताखा से 10.19 बजे, अराव से 10.30 बजे तथा बूढ़ा भरथरा से 10.39 बजे छूटकर षिकोहाबाद 10.50 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05419 षिकोहाबाद-कासगंज अनारक्षित विषेष गाड़ी 18 अक्टूबर से अगले आदेश तक शिकोहाबाद से 16.20 बजे प्रस्थान कर बूढ़ा भरथरा से 16.31 बजे, अराव से 16.41 बजे, ताखा से 16.53 बजे, कोसमा से 17.05 बजे, टिंडौली से 17.17 बजे, मैनपुरी से 17.41 बजे, मैनपुरी कचहरी से 17.50 बजे, भोंगांव से 18.05 बजे, तखरऊ से 18.15 बजे, मोटा से 18.25 बजे, पखना से 18.37 बजे, बाबा लक्ष्मण दासपुरी से 18.45 बजे, नीब करोरी से 18.55 बजे, उगरपुर से 19.08 बजे, श्रीमद द्वारिकापुरी से 19.20 बजे, फर्रूखाबाद से 20.30 बजे, हरसिंहपुर गोबा से 20.41 बजे, शुकरूल्लाहपुर से 20.47 बजे, शमसाबाद से 20.55 बजे, भटासा से 21.04 बजे, कायमगंज से 21.12 बजे, कम्पिल रोड से 21.22 बजे, रूदायन से 21.31 बजे, बल्लूपुर से 21.38 बजे, दरयावगंज से 21.46 बजे, नरथर से 21.55 बजे, पटियाली से 22.03 बजे, गंज डंुडवारा से 22.12 बजे, गरखा से 22.20 बजे, सहावर टाउन से 22.33 बजे तथा बधारी कलां से 22.45 बजे छूटकर कासगंज 23.25 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आरध्डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाए जाएंगे।

युवा मॉडल अमन शर्मा ने मिस्टर उत्तरप्रदेश का टाइटल जीता, जनपद में खुशी की लहर

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here